बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर 2025।
बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य इस नवम्बर रंगों और जीवन से सराबोर नज़ारा पेश करेगा। वन विभाग द्वारा यहां ‘बटरफ्लाई एंड मॉथ सर्वे 2025’ का आयोजन 6 से 8 नवम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें प्रकृति प्रेमियों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों को तितलियों व पतंगों की अद्भुत दुनिया से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ इन नाजुक परिंदों की सुंदरता को निहारना नहीं, बल्कि उनकी जैव विविधता और पारिस्थितिक महत्व को समझना भी है। बारनवापारा की हरी-भरी वादियों और घने जंगलों के बीच यह आयोजन प्रतिभागियों को एक अनोखा प्राकृतिक अनुभव देने वाला साबित होगा।
वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि यह सर्वेक्षण प्रतिभागियों को प्रकृति से जुड़ने, सीखने और संरक्षण की भावना को मजबूत करने का अवसर देगा। उन्होंने कहा, “तितलियाँ सिर्फ सुंदरता का प्रतीक नहीं, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं — उन्हें समझना, प्रकृति को समझने जैसा है।”
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में केवल 40 प्रतिभागियों को ही अवसर मिलेगा। पंजीयन शुल्क सामान्य प्रतिभागियों के लिए ₹2,500 और विद्यार्थियों के लिए ₹2,000 रखा गया है। इच्छुक व्यक्ति 20 अक्टूबर 2025 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
सर्वे के साथ-साथ प्रतिभागियों के लिए कई रचनात्मक गतिविधियाँ भी होंगी — तितलियों की कलात्मक पेंटिंग, प्रकृति व वन्यजीव विषय पर चित्रकला, और प्रेरक कहानियाँ साझा करने के सत्र आयोजन को और रोचक बनाएंगे।
प्रकृति के रंगों से सजी यह पहल न केवल तितलियों और पतंगों की विविधता को उजागर करेगी, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति नई संवेदना और जागरूकता भी जगाएगी।
बहुत अच्छा प्रयास