कसडोल। शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए राज्य मे पहली बार प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे केंद्रीकृत परीक्षा के आयोजन हेतु जिला शिक्षा एव॔ प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा ब्लूप्रिंट पर विकास खंड स्तरीय सभी संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कसडोल मे रखा गया। प्रशिक्षण सत्र प्रातः10:30 से आरंभ हुई जिसमे परीक्षा की रूपरेखा, मूल्यांकन, केंद्र, और समिति गठन आदि पर चर्चा हुई इसी बीच मे डाईट रायपुर से उत्प्रेरक के रूप मे श्रीमती डॉ रीता चौबे, श्री एस के जैन एवं श्री कृष्ण कुमार साहू जी का आगमन हुआ क्रमश:श्री जैन ने प्रश्न के छह आयाम जैसे ज्ञानात्मक, समझ,अनुप्रयोग, विश्लेषण, संश्लेषण और मूल्यांकन पर आधारित प्रश्न निर्माण के तरीके को उदाहरण के द्वारा साझा किया,श्रीमती डाॅ चौबे द्वारा विद्यार्थियों के दक्षता को ऊपर ले जाने के लिए इस पहल को महत्वपूर्ण कदम बताया और श्री के के साहू जी ने सभी समन्वयकों को इस पर काम करने और बेहतर परिणाम के लिए आशा जताई। विकास खंड कसडोल के कुल 56 संकुल केंद्र से 56 समन्वयकों ने इस प्रशिक्षण मे अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर के रूप मे श्री राजेश पटेल और श्री रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने अपनी सफल भूमिका निभाई। यह प्रशिक्षण बी आर सी सी कार्यालय कसडोल के प्रबंधन मे सम्पन्न हुआ।
