MASBNEWS

Raipur Drug Case: रायपुर हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में इंटीरियर डिजाइनर युवती नव्या मलिक मुंबई से गिरफ्तार ।

रायपुर। प्रदेश में चर्चित हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रायपुर की रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, नव्या उस गैंग का हिस्सा थी जो क्लब, पब, फार्महाउस और नाइट पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करता था।

जांच में सामने आया है कि यह ड्रग्स नेटवर्क मुंबई, दिल्ली और पंजाब से नशीले पदार्थ मंगाकर रायपुर समेत कई जगहों पर सप्लाई करता था। इससे पहले देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ में नव्या का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे मुंबई से दबोचा।

नव्या पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है और फैशन शो व नाइट पार्टियों में एक्टिव रहती थी। पुलिस का कहना है कि पार्टी कल्चर के चलते ही वह नशे की गिरफ्त में आई और धीरे-धीरे तस्करों से जुड़कर ड्रग्स सप्लाई में शामिल हो गई। बताया जा रहा है कि वह पहले दिल्ली से ड्रग्स मंगाती थी, बाद में पंजाब, हरियाणा और मुंबई के पैडलर्स से भी सप्लाई लेने लगी। इस नेटवर्क में MDMA और हेरोइन जैसी खतरनाक नशीली दवाएं शामिल थीं।

जांच के दौरान पुलिस को नव्या के मोबाइल से 36 से अधिक संदिग्ध चैट्स मिली हैं, जिनमें ड्रग्स डीलिंग की बात सामने आई है। तलाशी में एक प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, ड्रग्स पैकिंग रैपर और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।

फिलहाल पुलिस ने नव्या मलिक पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूरे गिरोह की जड़ों तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है।

रायपुर हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी
X पर गिरफ्तारी की ट्रेडिंग

Share this content:

Leave a Comment