MASBNEWS

गणेश विसर्जन पर एसएसपी रजनेश सिंह के सख्त निर्देश, शांति और सुरक्षा में होगा आयोजन

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बिलासपुर। आगामी गणेश उत्सव का समापन अब निकट है और इसी के साथ शहरभर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर सुरक्षा, यातायात और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह (IPS) ने गणेश उत्सव समितियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

विसर्जन जुलूस में यातायात न हो बाधित

बैठक के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट किया कि विसर्जन जुलूस के मार्ग में कहीं भी यातायात व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस विभाग ने पहले से ही रूट मैप तैयार किया है। ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी ताकि आम लोगों को असुविधा न हो।

प्रतिबंधित साउंड सिस्टम और नशे पर रोक

एसएसपी ने कहा कि प्रतिबंधित डीजे और साउंड सिस्टम का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। निर्धारित ध्वनि सीमा से अधिक आवाज़ वाले उपकरण जब्त किए जाएंगे। इसके साथ ही जुलूस में नशे में धुत किसी भी व्यक्ति को शामिल नहीं होने दिया जाएगा, ताकि शांति और अनुशासन बना रहे।

समितियों को मिली जिम्मेदारी

गणेश उत्सव समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयंसेवकों (वॉलिंटियर्स) की टीम बनाएं, जो जुलूस के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने, अनुशासन बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने का काम करेंगे। पंडालों में स्वच्छता और अग्नि सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।

पुलिस की अपील

बिलासपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन और पुलिस का सहयोग करते हुए गणेश विसर्जन को शांति, मर्यादा और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराएं। एसएसपी ने कहा कि यह पर्व हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़ा है, इसलिए इसे अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथ मनाना सभी की जिम्मेदारी है।

अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

सूत्रों के अनुसार, विसर्जन के दिन शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। ट्रैफिक पुलिस जुलूस मार्गों पर बैरिकेडिंग कर सुगम आवाजाही सुनिश्चित करेगी।

Share this content:

Leave a Comment