MASBNEWS

Banking: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने बलौदा बाजार को बनाया क्षेत्रीय मुख्यालय, तीन जिलों को मिलेगा लाभ।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय उद्घाटन
अध्यक्ष(चेयरमेन) दीप प्रज्वलित करते हुए

बलौदा बाजार, 01 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने आज बलौदा बाजार को एक नई पहचान दी है। राज्य के सबसे बड़े बैंक ने बलौदा बाजार को क्षेत्रीय कार्यालय का दर्जा प्रदान किया है। इस क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत बलौदा बाजार, सारंगढ़–बिलाईगढ़ और महासमुंद जिले की कुल 51 शाखाएं शामिल की गई हैं। नए कार्यालय के शुभारंभ से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं, लोन, बीमा तथा अन्य वित्तीय कार्यों में पहले से कहीं अधिक तेजी और पारदर्शिता मिलेगी। इससे न केवल ग्राहकों को सुविधा होगी बल्कि बैंकिंग नेटवर्क को भी और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा। यहां से सभी ब्रांचों की कार्यों का गुणवत्ता परखने और सही दिशा देने में सहायक होगा।

🎉 उद्घाटन समारोह

क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ बैंक के चेयरमेन विनोद कुमार अरोरा ने फीता काटकर और लक्ष्मी माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंक स्टाफ को प्रेरित करते हुए कहा –

“ग्राहकों और बैंक के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत करने की जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है। सभी अधिकारी और कर्मचारी बेहतर माहौल में काम करते हुए ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करें।”

उपस्थित गणमान्य

उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधक गोविंद विश्वकर्मा, गिरीश हेडउ (SENIOR MANAGER परिचालन प्रमुख) अर्घ गुप्ता * ( SENIOR MANAGER BUSINESS) सहित क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और शालीन वातावरण में संपन्न हुआ।

ग्रामीण ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा बलौदा बाजार में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना से अब तीनों जिलों के ग्राहकों को ऋण योजनाओं, बीमा सेवाओं और अन्य बैंकिंग कार्यों के लिए बार–बार दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। स्थानीय स्तर पर ही तेजी से निर्णय और सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का यह कदम न केवल बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करेगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति देगा।

Share this content:

Leave a Comment