बलौदाबाजार,29 अगस्त 2025/जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में 29 अगस्त 2025 मेजर ध्यानचंद के जयंती दिवस में राष्ट्रीय खेल दिवस पर सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। कलेक्टर दीपक सोनी,पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित जनप्रतिनिधियों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बालौदाबाजार में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और खिलाड़ियों, कोचों तथा खेल संघों को राष्ब्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले में निरंतर खेल गतिविधियों का आयोजन होना चाहिए। खेलों से बच्चों में न केवल खेल भावना का विकास होता है, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसी गुण भी पनपते हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन को संतुलित, स्वस्थ और सकारात्मक बनाने का माध्यम है। इसलिए सभी बच्चों को अधिक से अधिक खेलकूद में भाग लेना चाहिए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।उन्होने मुख्यालय बलौदाबाजार में खेल अधोसंरचना मल्टीपरपस इंडोर हॉल, ग्राम-सुहेला, सिमगा में इंडोर बैडमिंटन हॉल निर्माण कार्य राज्य शासन से स्वीकृति होने एवं भारत सरकार की खेलो इंडिया येाजना अंतर्गत 08 लेन 400 मीटर सिंथेटिक ट्रेक निर्माण कार्य की स्वीकृति की जानकारी खिलाड़ियों को दी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है जो बच्चों में अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास का संचार करता है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत होता है बल्कि मानसिक विकास और सकारात्मक सोच भी विकसित होती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भाग लें ताकि सर्वांगीण विकास हो सके और वे समाज में एक बेहतर नागरिक बनकर अपनी पहचान स्थापित कर सकें।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले के वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी राजकमल मिश्रा एवं बी.पी बघमार व्हॉलीबॉल खिलाड़ी न को सम्मान के स्वरूप प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान किया तथा विगत वर्ष के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला का प्रतिनिधत्व किये लगभग 50 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एथलटिक्स, बैडमिंटन एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिता भी आयेाजन किया गया है जिसमें एथलेटिक्स 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम गिरीराज साहू, द्वितीय दीलहरन पटेल एवं हिमांशु निषाद तृतीय स्थान एवं बालिका वर्ग में प्रथम तरूणा, द्वितीय त्रिवेणी एवं सानिया तृतीय स्थान प्राप्त की। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-19 बालिका वर्ग प्रथम अपराजीता भट्ट एवं प्रजिती द्वितीय तथा फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में सम्राट फुटबॉल क्बल भाटापारा प्रथम एवं नवापारा फुटबॉल क्लब द्वितीय स्थान किये।