बलौदा बाजार। आज दिनांक 05.02.2025 को सायं 04.00 बजे से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में जिले में आयोजित 35 वां राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा जिले में दिनांक 04.01.2025 से 31.01.2025 तक राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक नरेश कांगे प्रभारी यातायात सिमगा, निरीक्षक हेमंत पटेल प्रभारी यातायात भाटापारा, निरीक्षक गोपाल ध्रुवे प्रभारी यातायात बलौदाबाजार, निरीक्षक नकुल ठाकुर प्रभारी यातायात कसडोल के नेतृत्व में प्रति दिवस भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों, स्थानों में पाम्पलेट, लाउडस्पीकर एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में समझाईश दिया गया।
इसके साथ ही स्कूलों में स्लोगन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं सजगता आदि की जानकारी प्रदान की गई। इस संपूर्ण अभियान में पूरे माह थाना पलारी, कसडोल, चौकी करहीबाजार, भाटापारा शहर आदि स्थानों में आमजनों को सुविधा प्रदान करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविरों में लगभग 8000 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से लगभग 3000 आवेदन में लर्निंग लाइसेंस जारी भी कर दिया गया है तथा बाकी बचे अन्य आवेदनों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने करने की प्रक्रिया जारी है। समापन कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा कहा गया कि यातायात जागरूकता एवं सुरक्षा के लिए आप सबकी सहभागिता भी आवश्यक है। आप सभी के प्रयास से और अधिक सफलता मिलेगी, यातायात नियमों का पालन करें, जोखिम बिल्कुल ना लें एवं सुरक्षा नियमों के समस्त मापदंडों का पालन करें। यदि हम नियमों का पालन करेंगे तो अपने साथ-सांथ सड़क मार्ग में चलने वाले अन्य लोगों की भी सुरक्षा कर पाएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन को अत्यंत आवश्यक बताया, इससे आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चालन किया जाएगा, जिससे निश्चय ही यातायात दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
उक्त समापन कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले एवं राष्ट्रीय यातायात सडक सुरक्षा माह के अवसर पर आयोजित निबंध, लेखन एवं विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों, बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों में घटित सड़क दुर्घटनाओं में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने वाले एवं घायलों की मदद करने वाले यातायात मितानों को हेलमेट एवं यातायात मितान जैकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में जिले के उद्योग संयंत्र प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन बलौदाबाजार का भी विशेष सहयोग रहा।