जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार-भाटापारा।
जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने 24 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। यह आदेश पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू किया गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरण केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है। इसका उद्देश्य जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना और पुलिस बल में संतुलन स्थापित करना है।
स्थानांतरण सूची इस प्रकार है –
सउनि. मालिक राम भारद्वाज को थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से थाना कसडोल, प्र.आर. संतराम बंजारे को पुलिस चौकी बया से थाना लवन, प्र.आर. सुनील वैष्णव को थाना पलारी से थाना भाटापारा ग्रामीण, प्र.आर. मुकेश दीवान को रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार से पुलिस चौकी बया, प्र.आर. उत्तम चतुर्वेदी को थाना हथबंद से सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, प्र.आर. सुखसागर मरावी को रक्षित केन्द्र से सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, प्र.आर. रामकृष्ण पटेल को थाना लवन से सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, प्र.आर. जेठू राम मनहरे को थाना गिधपुरी से थाना पलारी, प्र.आर. अमोल सिंह कंवर को थाना गिधौरी से थाना गिधपुरी, प्र.आर. भूपेन्द्र सिंह वर्मा को पुलिस सहायता केन्द्र निपनिया से थाना कसडोल, प्र.आर. संजय सोनी को यातायात बलौदाबाजार से थाना पलारी, आर. मृत्युंजय महिलांगे को थाना कसडोल से पुलिस चौकी बया, आर. विक्की वर्मा को थाना कसडोल से पुलिस चौकी बया, आर. देवलाल निराला को रक्षित केन्द्र से थाना हथबंद, महिला आरक्षक चन्द्रकला टंडन को रक्षित केन्द्र से पुलिस कंट्रोल रूम बलौदाबाजार, महिला आरक्षक सरिता यादव को थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से थाना लवन, आर. प्रताप सिंह बंजारे को थाना कसडोल से थाना गिधपुरी, आर. सूरज सिंह राजपूत को रक्षित केन्द्र से थाना सिमगा, आर. सीताराम ध्रुव को थाना राजादेवरी से रक्षित केन्द्र पदस्थ कर पुलिस अधीक्षक के जिविशा में सम्बद्ध, आर. नंद कुमार कांत को थाना लवन से रक्षित केन्द्र पदस्थ कर पुलिस अधीक्षक के जिविशा में सम्बद्ध, आर. मिलन कुमार साहू को रक्षित केन्द्र से सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, आर. कुमार सिंह ध्रुव को थाना सुहेला से थाना गिधपुरी, आर. विजय शंकर ठाकुर को थाना भाटापारा शहर से थाना कसडोल तथा आर. मनोज कुमार पैकरा को पुलिस चौकी करहीबाजार से थाना कसडोल भेजा गया है।
आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस स्थानांतरण को जिले की पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।