MASBNEWS

कोमाखान में निकाली गई 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ भव्य एवं ऐतिहासिक यात्रा

जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी

500 मीटर तिरंगे झंडे की रैली पर विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता गण

कोमाखान।। महासमुंद जिले के अंतिम छोर पर स्थित तहसील मुख्यालय कोमाखान में 500 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,500 मीटर तिरंगा के साथ निकली हुई यह तिरंगा यात्रा संपूर्ण महासमुंद जिले में आकर्षण के साथ चर्चा का विषय रहा।
इस तिरंगा यात्रा आयोजन के संयोजक नितिन जैन कोमाखान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोमाखान अंचल में पहली बार राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह के भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ है,500 मीटर लंबे तिरंगे को हजारों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण,विद्यार्थीगण,सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,महिला समिति के सदस्य,व्यापारी वर्ग,ग्राम पंचायत कोमाखान एवं अंचल के जनप्रतिनिधिगणों ने सामूहिक रूप से हाथ में लेकर नगर भ्रमण किया,देश भक्ति के गगनभेदी नारों एवं डीजे में गानों की धुन के साथ पूरा नगर देश भक्ति के रंग से रंगा रहा।

पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ने इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल सभी लोगों के अंदर अपने उद्बोधन से राष्ट्रप्रेम का संचार करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर ने आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी को राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया,पूर्व जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर एवं भाजपा नेता हितेश चंद्राकर ने यात्रा में उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया,शाला विकास समिति के अध्यक्ष हिरेंद्र उपाध्याय ने हजारों की संख्या में यात्रा में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

कोमाखान के स्वामी आत्मानंद स्कूल, गुरुकुल विद्यापीठ,कर्मा पब्लिक स्कूल, माय छोटा स्कूल,माय राइजिंग अकैडमी,सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य,शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कोमाखान अंचल के नेता दुबेलाल साहू, लोचन पटेल,नवीन पटेल,पंकज जैन,परमेश्वर चौधरी,पिलेश्वर पटेल,प्रीतम चौधरी,तुलसी साहू,ईश्वर चंद्राकर,गोरख यादव,हरेश यादव,प्रेमशंकर सिन्हा,लेखमणि पटेल,किरण यादव,उमा सोनी,भीमा साहू,गुलशन सुरमणि,सुकेश नागपुरे,परमेश्वर यादव,मुकेश गुप्ता,दीपेंद्र यादव,नरेंद्र पटेल,नितेश पांडे समाज सेवी अरुण शुक्ला,प.अनिल द्विवेदी आदि कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment