बलिया, 5 जुलाई 2025 |
उभांव थाना पुलिस ने एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी विपिन यादव को पुलिस ने थाना क्षेत्र के हाहानाला नई बस्ती टंगुनिया के पास से पकड़ा और न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे बलिया न्यायालय भेज दिया।
👉 आरोपी की पहचान:
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव, निवासी मतऊ का पूरा, थाना उभांव, जनपद बलिया के रूप में हुई है।
👉 घटना का विवरण:
पुलिस के अनुसार, 1 जुलाई 2025 को उभांव थाने में एक युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव का ही विपिन यादव उसे लगातार छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। वह स्कूल तक उसका पीछा करता, अभद्र भाषा का प्रयोग करता और धमकी देता था।
30 जून को जब पीड़िता स्कूल से लौट रही थी, तब आरोपी ने जबरन उसे बोलेरो वाहन में खींचकर बिठा लिया और उसके साथ छेड़छाड़, मारपीट की। आरोपी ने इस दौरान वीडियो भी बनाया और फिर उसे सोनाडीह भगेसरी स्थान के पास गाड़ी से बाहर फेंक दिया।
👉 दर्ज धाराएं:
इस मामले में उभांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं
352 (मारपीट), 74 (यौन उत्पीड़न), 351(3), 115(2), 76, 77, 78, 140(3), 296 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
👉 पुराना आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार विपिन यादव 12 फरवरी 2017 को भी अपराध में संलिप्त पाया गया था। उसने बेल्थरारोड नगर के वार्ड नंबर 04 के व्यवसायी गिरीश नारायण वर्मा से 50,000 रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले में धारा 386 (जबरन वसूली), 504 (गाली-गलौज), 507 (गुप्त रूप से धमकी देना) के तहत मुकदमा उभांव थाने में दर्ज है।
✅ पुलिस का बयान:
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा गया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।