यादव समाज ने छुरा में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
छुरा। यादव समाज के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण के भजन सुनकर सभी भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के देवी देवताओं का पूजन कर हुआ । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा के साथ साथ राधा कृष्ण राउत नाचापार्टी नुआपाड़ा की मनमोहक राउत नाचा के द्वारा नगर भ्रमण किया गया साथ ही भजन कीर्तन एवं रामायण कर्यक्रम भी हुआ । जिसमें कमाता प्रसाद जय गुरुदेव संकीर्तन कूड़ेरादादर (छुरा), नेमीचंद यादव म्यूजिकल ग्रुप भजन संध्या छुरा, जय कपीश मानस परिवार अमकोनी ने अपनी प्रस्तुति दी ।
रात्रि 12 बजे शंखनाद एवं छप्पन भोग के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। पर्व को लेकर कृष्ण भक्तो में उत्साह देखने को मिला
नगर के सभी लोग भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए विशेष पूजा किये ।
सर्व यादव समाज के द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी भंडारा प्रसादी रखा गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु भक्त एक साथ बैठकर प्रासाद ग्रहण किये।उक्त कार्यकम में सर्व यादव समाज के वरिष्ठजन समाज की समस्त महिलायें युवा साथी एवं नगरवासी उपस्तिथ रहे।