MASBNEWS

महंत विद्यालय नरधा में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी का भव्य संयुक्त आयोजन

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

नरधा। आदर्श युवा शिक्षण समिति नरधा द्वारा संचालित महंत लाल दास उच्च माध्यमिक विद्यालय नरधा में आज विशेष अवसर रहा, जब 79वां स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव एक साथ बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही देशभक्ति और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

ध्वजारोहण और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
सुबह 8 बजे विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि संतुराम पटेल (अध्यक्ष, पालक समिति) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रध्वज के आरोहण के साथ ही सभी ने मिलकर “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन किया और देशभक्ति के नारे लगाए। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनमें आज़ादी के महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया गया।

जन्माष्टमी उत्सव की झलकियां
स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद मंच पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण लीला, रास-लीला, मटकी फोड़ प्रतियोगिता और भजन प्रस्तुत किए। मंच पर बाल गोपाल की सजीव झांकी ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने राधा-कृष्ण के पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्षता
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिमा प्रधान (उपाध्यक्ष, पालक समिति) उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गुंजा नवरत्न (पूर्व जनपद सदस्य, कसडोल) ने की। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को देश और धर्म के प्रति निष्ठा, अनुशासन और सदाचार का संदेश दिया।

शिक्षकगण की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्राचार्य श्री पी. एल. पटेल सहित विद्यालय के शिक्षकगण — जी. आर. पटेल, ए. डी. घृतलहरें, एस. एल. साहू, एस. के. देवांगन, एच. एल. प्रधान, व्ही. के. कैवर्त, डी. के. जयसवाल, जे. के. साहू, एन. के. देवांगन, एच. एल. मिरी, डी. के. साहू तथा शिक्षिकाएं — श्रीमती ए. देवांगन, डी. साहू, एन. कर्ष, एन. साहू, पी. यादव, बी. भारती, प्रभा खूंटे और सुषमा साहू उपस्थित रहीं।

समापन
अंत में प्राचार्य श्री पी. एल. पटेल ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों को देशभक्ति की भावना और भारतीय संस्कृति को संजोने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ।

Share this content:

Leave a Comment