MASBNEWS

साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

सरजू प्रसाद साहू।

बलौदा बाजार -: थाना सिटी कोतवाली दिनांक 27.06.2025 आरोपियों को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत कुरुक्षेत्र जिला जेल हरियाणा से किया गया गिरफ्तार।दोनों आरोपी इसी प्रकार की अन्य साइबर ठगी की घटना में गिरफ्तार होकर, जिला जेल कुरुक्षेत्र हरियाणा में थे निरूध्द।

ऑनलाइन ट्रेडिंग प्रशिक्षण कोर्स के नाम पर आरोपियों द्वारा दिया गया ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम।

आरोपियों द्वारा विभिन्न तिथियों में कुल ₹25,58,317 रुपए की, की गई धोखाधड़ी।

ठगी करने के लिए आरोपियों द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबर एवं बैंक खातों का किया गया उपयोग।

प्रार्थी सजन सिंह पटेल निवासी वीर शिवाजी वार्ड बलौदाबाजार द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 22.05.2024 से 10.06.2024 के मध्य आरोपी मोबाइल नंबर धारकों द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबर से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्रशिक्षण कोर्स के नाम पर प्रार्थी से कुल ₹25,58,317 विभिन्न खातों में जमा करवा कर धोखाधड़ी* किया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 429/2025 धारा 420,409,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को निर्देशित किया गया।*

उक्त निर्देशों के परिपालन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच विवेचना कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी के दौरान उपयोग किए गए बैंक खाता नंबर आदि दस्तावेज प्राप्त* किया गया, जिसके आधार पर पता चला कि *प्रार्थी के साथ आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों द्वारा इसी प्रकार की घटना को अंजाम जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा में दिया गया है, जिस पर साइबर थाना कुरुक्षेत्र में दर्ज अपराध में 02 आरोपी राहुल एवं अंकित मोदी हरियाणा के कुरूक्षेत्र जेल में निरूध्द है। कि प्रकरण में पुलिस द्वारा जिला जेल कुरुक्षेत्र से दोनों आरोपियों को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया।* दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किया गया जिसमें आरोपियों द्वारा शेयर ट्रेडिंग ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स के नाम पर विभिन्न तिथियों में प्रार्थी से ₹25,58,317 रकम का धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपियों के नाम

1. राहुल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर थाना बकेवर जिला इटावा उत्तर प्रदेश वर्तमान पता गली नंबर 1 वार्ड नंबर 46 गुरुनानक बस्ती श्रीगंगानगर थाना जवाहर नगर जिला श्रीगंगानगर राजस्थान

2. अंकित मोदी उम्र 35 वर्ष निवासी मकान नंबर 87 हनुमान मंदिर के पास एल ब्लॉक श्रीगंगानगर जिला श्रीगंगानगर राजस्थान वर्तमान पता बालाजी धाम गली श्री गंगानगर थाना सदर श्रीगंगानगर जिला श्रीगंगानगर राजस्थान

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment