जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
लच्छनपुर, 14 अगस्त। ग्राम पंचायत लच्छनपुर में गुरुवार को पारंपरिक आस्था और धार्मिक उत्साह के साथ हलषष्ठी व्रत कथा का भव्य आयोजन मां महामाया मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर की ओर उमड़ पड़ा। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं और माताएं व्रत-उपवास की विधि निभाते हुए कथा श्रवण के लिए पहुंचीं। पूरा मंदिर परिसर “मां महामाया की जय” और “हलष्ठी दाई की जय” के जयकारों से गूंज उठा।
कथा वाचन के दौरान हलषष्ठी व्रत की धार्मिक महत्ता, सांस्कृतिक परंपरा और इसके पालन से होने वाले पुण्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। पंडित जी ने व्रत रखी माताओं-बहनों का पूजन कर जयकारों के साथ आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन में ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, सरपंच भूपेंद्र साहू, मंदिर के मुख्य पुजारी परमानंद वैष्णव, समिति के सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विशेष बात यह रही कि लच्छनपुर में इस वर्ष दो स्थानों पर कथा का आयोजन हुआ, जिनमें से एक में पुरोहित श्री गेंदलाल चौबे जी द्वारा कथा वाचन किया गया। आयोजन की सफलता में महिलाओं और युवाओं का विशेष योगदान सराहनीय रहा।