पलारी, 8 अगस्त 2025/ थाना पलारी पुलिस ने मवेशियों को अवैध रूप से ठूंस-ठूंसकर वाहन में भरकर परिवहन करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई।
पुलिस को 7 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG04 J9169) में मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घोटिया मेन रोड ढाबा के पास नाकाबंदी की गई और संदिग्ध वाहन को रोका गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बैठे तीन व्यक्तियों के साथ 2 नग गाय और 2 नग बछिया मिले, जिन्हें बिना चारा-पानी और बिना किसी सुरक्षा के तिरपाल से ढंक कर अमानवीय रूप से भर कर ले जाया जा रहा था।
पूछताछ में आरोपी मवेशियों के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज या जानकारी प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन, 2 मोबाइल फोन सहित कुल 1,60,000 रुपये मूल्य का सामान जब्त करते हुए मामला अपराध क्रमांक 280/2025 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, 11 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के अंतर्गत दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. शिवकुमार देवांगन (37 वर्ष), ग्राम पहंदा, थाना पलारी।
2. शत्रुघ्न धृतलहरे (72 वर्ष), ग्राम पहंदा, थाना पलारी।
3. सूरज गायकवाड़ (27 वर्ष), ग्राम चोरभट्टी, थाना खरोरा, जिला रायपुर।
तीनों आरोपियों को 8 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही।