MASBNEWS

ग्राम गणेशपुर में पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में फरार 04 आरोपी गिरफ्तार

थाना सिमगा 06.08.2025 प्रकरण की जांच विवेचना एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर फरार चारों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 07.01.2025 को सूचना मिली कि ग्राम गणेशपुर बांधा तालाब के पास मवेशी को कटिंग कर बिक्री करने के लिए रखा गया है। की सूचना पर *थाना सिमगा पुलिस द्वारा संबंधित स्थल में रेड करवाई किया गया। इस दौरान पुलिस को देखकर वहां से कई आरोपी भाग गए। मौके पर एक व्यक्ति कटे हुए मवेशी के साथ मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश राय होना बताया गया तथा उसके द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मवेशी का वध कर उसे बिक्री करने हेतु रखना स्वीकार किया गया*। कि प्रकरण में थाना सिमगा में अपराध क्र. 15/2025 धारा 325,111,3(5) बीएनएस एवं 4,5,10,11 छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में आरोपी नरेश राय को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच एवं विवेचना कार्यवाही में तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में शामिल एवं फरार आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। इसी दौरान विवेचना क्रम में पुलिस द्वारा फरार 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर सभी एक राय होकर ग्राम गणेशपुर बांधा तालाब के पास मवेशी का वध कर उसे बिक्री करने हेतु रखना स्वीकार किया गया। प्रकरण में सभी चारों आरोपियों को आज दिनांक 06.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

1. प्रशांत मसीह उर्फ गोल्डी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा

2. सुनील मसीह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा

3. नाईलेश मसीह उर्फ जिमी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा

4. रूपेन्द्र मसीह उर्फ लालू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment