MASBNEWS

पुसौर साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच मोटरसाइकिल बरामद – दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायगढ़, 1 अगस्त 2025 – पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम व सीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना पुसौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2.40 लाख बताई जा रही है।

घटना विवरण:

दिनांक 30 जुलाई 2025 को पुसौर निवासी सच्चिदानंद गुप्ता अपनी सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 Y 0802) से नाती को स्कूल छोड़ने के बाद साप्ताहिक बाजार में खरीदारी हेतु गए थे। उन्होंने बाजार में ही बाइक को लॉक कर खड़ा किया था, लेकिन थोड़ी देर बाद लौटने पर बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने थाना पुसौर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। इस पर अपराध क्रमांक 211/2025, धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

मुखबिर की सूचना और पुलिस कार्रवाई:

थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया। सूचना मिली कि दो युवक ग्राम चिखली के पास एक मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. कमल चौहान, पिता बूंदराम चौहान, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम छपोरा, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ (छ.ग.)

2. विशाल पाव, पिता रेशम पाव, उम्र 20 वर्ष, निवासी विजयपुर रतनपाली, थाना सरिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)

 

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुसौर, चिखली, छपोरा एवं कोडातराई के साप्ताहिक बाजारों से बाइक चोरी की बात कबूली। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर विशाल पाव के कब्जे से तीन HF डिलक्स मोटरसाइकिल एवं कमल चौहान से एक हीरो स्ट्रीम और एक HF डिलक्स जब्त की गई।

प्रकरण में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गईं:

चूंकि दोनों आरोपी संगठित रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, इसलिए मामले में धारा 112(2) BNS एवं धारा 3(5) भी जोड़ी गई है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुंदनलाल गौर, एएसआई उमाशंकर नायक, मनमोहन बैरागी, आरक्षक कीर्तन यादव, दिनेश गोंड, विजय कुशवाहा, दिलीप सिदार, तारिक अनवर, नवधा प्रसाद भैना, डॉयल 112 के चालक सतीश चंद्रा, एवं स्थानीय नागरिक प्रशांत गुप्ता की अहम भूमिका रही।

पुसौर पुलिस की तत्परता रंग लाई:

पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से पुसौर व आसपास के साप्ताहिक बाजारों में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। आमजन ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की है।

Share this content:

Leave a Comment