MASBNEWS

सिमगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3900 नशीली टेबलेट्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

प्राप्त जानकारी अनुसार, दिनांक 10.07.2025 को थाना सिमगा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति मेन रोड सिमगा में नशीली टेबलेट्स की अवैध बिक्री कर रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक संपत महापात्र, प्रधान आरक्षक अरविंद राय, प्रदीप शुक्ला, आरक्षक चंद्रिका वर्मा, जितेंद्र कुर्रे एवं महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे को शामिल किया गया।

टीम ने मौके पर पहुंचकर मेन रोड सिमगा में घेराबंदी की और तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी के दौरान 3900 नग NITROSUN-10 नामक नशीली टेबलेट्स बरामद की गईं, जिनकी कुल बाजार कीमत ₹24,180 आंकी गई है। आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी वाहन (क्रमांक CG04 QA 7237) एवं एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जो नशीली गोलियों की तस्करी एवं बिक्री में उपयोग किए जा रहे थे।

पकड़े गए आरोपियों के नाम व विवरण :

1. मोहम्मद फरीद उर्फ रिंकू खान (उम्र 32 वर्ष)
निवासी: 75, डॉक्टर अंबानी दत्ता रोड, हावड़ा कॉरपोरेशन, हावड़ा, पश्चिम बंगाल

2. ममता प्रधान (उम्र 42 वर्ष)
निवासी: मकान नंबर 23/395, वार्ड क्रमांक 23, हनुमान मंदिर के पास, शक्ति नगर, रायपुर
वर्तमान पता: प्रेम नगर, थाना पंडरी, रायपुर

3. सैयद साहिल (उम्र 22 वर्ष)
निवासी: वार्ड क्रमांक 14, इमामबाड़ा, सिमगा, जिला बलौदाबाजार

 

पुलिस द्वारा जब्ती की गई सामग्री को विधिसम्मत तरीके से सीलबंद कर कब्जे में लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 367/2025, धारा 21(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

जप्त की गई सामग्री :

नशीली टेबलेट्स – 3900 नग NITROSUN-10, कीमत ₹24,180

एक स्कूटी वाहन – क्र. CG04 QA 7237

एक मोबाइल फोन

इस कार्यवाही से यह स्पष्ट है कि जिला पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार आगे भी ऐसे असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। आम जनता से अपील है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।

Share this content:

Leave a Comment