बलौदा बाजार। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल की अगुवाई में समस्त कार्यकर्ताओं ने राजा देवरी थाना पहुंचकर FIR करने की मांग की
सरसीवा के शासकीय कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी ने शासन के सबसे उच्च अधिकारी कलेक्टर महोदय जी के सामने प्रोटोकॉल के हिसाब से सम्मान करने की कही, जिसे कलेक्टर जी ने स्वीकार करते हुए अपनी उद्बोधन में अधिकारियों को कहा कि, समस्त जन प्रतिनिधियों के सम्मान का विशेष ध्यान रख कर काम करेंगे, किसी के साथ भेद भाव ना करने की बात स्पष्ट शब्दों में कहा,
इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी, उनके साथी कार्यकर्ता के साथ, भाजपा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला मंत्री, महामंत्री, एवं अन्य जन प्रतिनिधी आम नागरिक भी उपस्थित थे, इस बीच कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता जांगडे द्वारा विधायक जी के लिए फेश बुक में लिखा गया शब्द, बहुत हीअमानवीय,अनैतिक, निंदनीय, घृणित हैं, हम उसकी कड़ी निंदा करते हुए ऐसे व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर FIR की मांग करते है
इस कार्यक्रम में युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, विधायक प्रतिनिधि हेमलाल पटेल, विधायक प्रतिनिधि नंदकुमार डडसेना, विधायक प्रतिनिधि विजेंद्र पालेश्वर, विधायक प्रतिनिधि डिगेश यादव, विधायक प्रतिनिधि भागी राम चौहान, धनीराम नाग, रामा डडसेना, धोबा राम भोई, संतराम बारिहा, कृष्ण चंद्र पटेल, अर्जुन पटेल, लखन बरिहा ,कार्तिक राम बंदे , सर्विस लाल बंदे, हेमलाल बरिहा, प्रेम लाल चौहान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन शामिल रहे हैं।
