कसडोल। भारतीय संस्कृति में होली का अलग महत्व है रंगों की इस उत्सव में सारे गिले शिकवे भूलकर लोग रंग लगाकर एक दूसरे को बधाई देते है।
होली उत्सव में होलिका दहन के साथ-साथ बुराई को जलाने और एक दूसरे से प्रेम का भावना जागृत करने का त्यौहार है।
कसडोल बाजार का नजारा आज चारों तरफ रंग बिरंगी दिख रहा है। पूरे बाजार में रंग गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, स्टाइलिश बाल, चश्मा, बांसुरी से सजा हुआ मार्केट मनमोह रहा है।
आज सुबह से ही मार्केट में रंग गुलाल और होली से संबंधित वस्तुओं की खरीददारी हो रही है ।
होली रंगों के त्यौहार में हर घर मिठाई और रोटियां बनाई जाती है। कई तरह के पकवान बनाए जाते है मित्र एक दूसरे के घर जाकर रंग लगाते है।
फिलहाल थाना द्वारा होली समिति का शांति बैठक लिया गया है उम्मीद है रंगों का उत्सव बेहतरीन और अच्छे से मनाया जाएगा।