कसडोल। 09/09/2025 स्व.दौलत राम शर्मा शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल जिला बलौदा बाजार में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन कसडोल द्वारा प्रेमचंद जयंती पर पोस्टर प्रदर्शनी, लिंग असमानता पर आधारित मूवी स्क्रीनिंग व प्रश्न मंच का आयोजन किया गया।
इस दौरान अज़ीम प्रेमजी स्कालरशिप के संदर्भ में पीपीटी के माध्यम से फॉर्म भरने के एक- एक स्टेप को बताया गया।
इस अवसर पर 122 छात्र व 4 प्राध्यापक प्राचार्य साहित शामिल हुए।
संस्थान सदस्य के रुप में चंद्रशेखर व नरेन्द्र शामिल रहे।
इस अयोजन में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा किया गय-
1 प्रेमचंद जयंती के उद्देश्य,2 संस्थान का परिचय,3 अज़ीम प्रेमजी स्कालरशीप के संदर्भ में जानकारी,4 लिंग असमानता पर आधारित मूवी स्क्रीनिंग व चर्चा,5 प्रश्न मंच – प्रेमचंद एवं संवैधानिक मूल्य,6 यूथ ग्रुप निर्माण के संदर्भ में चर्चा,7 पोस्टर प्रदर्शनी व चर्चा शामिल रही।
स्व. दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में विस्तार से प्रेमचंद के जीवन व उनके रचनाओं पर विमर्श किया गया।
साथ ही 10 सितम्बर से 30 सितम्बर तक अज़ीम प्रेमजी स्कालरशीप हेतु ऑनलाइन फॉर्म जमा करने व इसके बारे में विस्तार से बताया गया। विस्तृत जानकारी अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन डॉट ओआरजी में नेट पर उपलब्ध है। दस सितम्बर को छ ग राज्य के मुख्य मंत्री अज़ीम प्रेमजी स्कालरशिप का लांच करेंगे और फॉर्म भरना शुरु हो जायेगा ।जिसका अंतिम तिथि 30 सितंबर तक रहेगा।
स्कॉलरशीप से सम्बंधित जानकारी प्रथम वर्ष के छात्राओं के साथ PPT के माध्यम कर साझा किया गया । स्कॉलरशीप से संबंधित चर्चा के बाद
प्रेमचंद पर आधारित चर्चा
ज़ेंडर असमानता पर आधारित मूवी पर बातचीत किया गया।इसके बाद प्रश्न मंच का आयोजन किया गया।
हिन्दी विभाग के प्रभारी प्राध्यापक युगल पटेल सांचलक की भूमिका में रहे। छात्रावृति प्रभारी दीप्ती मेम इस दौरान उपस्थित रही। प्राचार्य डॉ. डी आर साहू ने अधिक से अधिक फॉर्म जमा करने के लिए प्रेरित किये।चंद्रशेखर ने संस्थान का परिचय विस्तार से बताये। NSS प्रभारी कमल कांत बर्मन सर ने घन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन की घोषणा किये। नरेन्द्र कुमार इस पूरे आयोजन को बेहतर तरीके से संचालित में सहयोग प्रदान किये।
महाविद्यालय के प्राचार्य से बातचीत हुई जिसमें उन्होंने साझा किए-
हमें उच्च शिक्षा विभाग छग से आदेश आया हैं कि अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप का बड़ा सा बैनर लगाना हैं जिसमें QR कोड भी होगा और बच्चे आसानी से स्कैन करके फॉर्म जमा कर पाएंगे।
समापन सत्र में एन NSS प्रभारी कमल कांत बर्मन ने कहा कि इस आयोजन से छात्राओं के कई सवालों का उत्तर मिल गया है। उम्मीद है अधिक से अधिक संख्या में छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म जमा होगा । जो कि बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत उच्च शिक्षा के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान है।
गांधी जयंती पर पुनः महाविद्यालय में इसी तरह के आयोजन की योजना है तथा कसडोल युवा मंच के गठन की प्रक्रिया पर बातचीत की शुरुआत हुई है जो आगामी दिनों में गति के साथ आगे बढ़ेगा।
इस आयोजन से सभी काफी प्रसन्न रहे और इसी तरह के आयोजन की मांग छात्रों ने किये।
Student ke liye bahut hi Sundar avsar