छुरा पुलिस के द्वारा चोरी के मामले में आरोपी को किया गया गिरफ्तार,,
छुरा/गरियाबंद:- दिनांक 10/09/2025 को प्रार्थी लच्छन दीवान पिता स्व0 श्री बिसाहू राम दीवान उम्र 50 वर्ष, निवासी सिवनी ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराया की रात्रि करीबन 01.00 बजे ग्राम कांटाखुसरी निवासी भोजलाल नायक उसके खातु कचरा वाले कमरा के ताला को तोडकर कमरा अंदर घुसकर वहां रखे 03 एचपी सबमर्शिबल पंप को चोरी कर रहा था। उसी समय प्रार्थी को कुछ अवाज आने पर बाहर निकल कर देखा तो भोजलाल नायक उसके खातु कमरा के पास खडा था। जो प्रार्थी लच्छन को देखकर वहां से भाग गया। तब प्रार्थी ने अपने दामाद व पडोसी को उठाकर कमरा के पास जाकर देखा भोजलाल नायक कमरा में लगे ताला को तोडकर अंदर रखे सबमर्शिबल पंप को चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना छुरा में चोरी के धारा के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी भोजलाल नायक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया की प्रार्थी के घर में लगे 03 एचपी सबमर्सिबल पंप को चोरी करना स्वीकार किय। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लोहे के सरिया एवं एक नग राड व चोरी किया हुआ 03 एचपी सबमर्शिबल पंप को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी भोजलाल नायक पिता भरत राम नायक उम्र 21 वर्ष साकिन बांधपारा काटांखुसरी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः-1) भोजलाल नायक पिता भरत राम नायक उम्र 21 वर्ष साकिन बांधपारा काटांखुसरी थारा छुरा जिला गरियाबंद छ.ग.।
जप्त सामग्री :- मोटर सायकल, लोहे के सरिया, एक नग राड व चोरी किया हुआ 03 एचपी सबमर्शिबल पंप।
