जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी
राटापाली(नर्रा) ।। प्रथम ग्राम सभा बैठक में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती मनाया गया। इसके बाद ग्राम सभा बैठक आहूत किया गया। जिसमे ग्रामीण जन की वर्तमान समस्या का चर्चा, आवास घर,पेंशन, सड़क निर्माण, शौचालय निर्माण तथा पुराने पंचायत लंबित कार्य पर मंथन इत्यादि विभिन्न मूलभूत चर्चाएं शामिल रही। वर्तमान में पंचायत सचिव की हड़ताल जारी रहना बड़ी समस्या बन रही है।
भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा विभाग 2022-23 की चयन प्रक्रिया के दौरान असम राइफल्स मणिपुर में चयनित होने के बाद प्रथम बार ग्राम आगमन पर ग्राम पंचायत राटापाली द्वारा रायफल मैन विनय कुमार को सम्मानित किया गया।
सभा में सरपंच श्रीमती पूर्णिमा परमेश्वर सोनवानी,सभापति एंबेसडर (राजदूत) श्री डिकुमार चौरे, विनय कुमार (असम रायफल मेन),उपसरपंच एकता नोखलाल पटेल,दिलेश्वरी पटेल रोजगार सहायक,ग्राम प्रमुख जगदीश पटेल, राधेश्याम पटेल,पंचगण सोमनाथ यादव,पुरन ध्रुव,रेशम साहू,पवन निषाद,नर्मदा दीवान, मोतीन निषाद,मानबाई ठाकुर,मोहरत यादव,लोकेश्वर यादव,किशोर पटेल, चपरासी नरेंद्र पटेल तथा बहुत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
विनीत – परमेश्वर सोनवानी (स्वतंत्र पत्रकार) जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद छ.ग.