MASBNEWS

विश्व आदिवासी दिवस पर दतान में भव्य तिहार कार्यक्रम आयोजित

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

कसडोल। कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दतान में विश्व आदिवासी दिवस (तिहार) का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा एवं कांग्रेस नेता हरीश कवसी लखमा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रांत साहू, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पांडे, जिला पंचायत सदस्य अंजलि साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष कसडोल कुसुम पैकरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस शेर सिंह ध्रुव, लवन ब्लॉक सचिव प्रवीण टंडन, ब्लॉक सचिव अंकित साहू, युवा नेता त्रिभुवन वर्मा, भटगांव से अप्पू भाई, बिलासपुर व जांजगीर से आए जिला पंचायत सदस्यगण तथा प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के साथी, सरपंच, जनपद सदस्य और ग्रामीणजन शामिल हुए।

आदिवासी संस्कृति, परंपरा और समाज की एकता को प्रदर्शित करते हुए पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी समाज के संरक्षक मुकेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आदिवासी समाज की संस्कृति और गौरवमयी परंपराओं को संरक्षित रखने का आह्वान किया और समाज की एकता को मजबूती देने पर बल दिया।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment