MASBNEWS

मिडिल स्कूल के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण।

कसडोल। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलारी (क)से शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छात्र/छात्राओ ने शैक्षणिक भ्रमण छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर को जाना तय किए। शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत जंगल सफारी, पुरखौती मुक्तांगन और क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया गया। उक्त शैक्षणिक भ्रमण में सबसे पहले छात्र/छात्राओ को जंगल सफारी मे विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों और पक्षियों के दर्शन हुए तथा उनके जीवन शैली के बारे मे अध्ययन करते हुए आनंद उठाया वहीं कुछ दूरी पर पुरखौती मुक्तांगन मे अपने छत्तीसगढ़ी संस्कृति के बारे मे जानने का मौका मिला।भ्रमण की कड़ी मे क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र शिक्षाप्रद और उत्साहपूर्ण रहा। सभी विद्यार्थी ने विज्ञान पर आधारित उपकरण और उसके सिद्धांत पर अध्ययन किया। विज्ञान केन्द्र मे तारामंडल और ग्रहों की जानकारी चलचित्र प्रसारण के माध्यम से भी जानने का मौका मिला।वोयह शैक्षणिक भ्रमण की रूपरेखा और मार्गदर्शन श्री राजेश पटेल विशेष सहयोगी के रूप मे श्री सत्येंद्रनाथ कश्यप और श्रीमती शांति कैवर्त रही। इस सफल भ्रमण पर प्रधानपाठक श्री टिकेश्वर प्रसाद नवरंगे ने सभी छात्र छात्राओ को शुभकामनायें दी।

Share this content:

Leave a Comment