MASBNEWS

गदहाभाटा मार्ग जर्जर, करोड़ों का इंडोर स्टेडियम भी कचरे और गंदगी से घिरा

सारंगढ़ -: गदहाभाटा पहुंच मार्ग की स्थिति दिनोंदिन बद से बदत्तर होती जा रही है। पीएमजीएसवाय अंतर्गत निर्मित यह सड़क अब पैदल चलने लायक भी नहीं बची है। खास बात यह है कि इसी मार्ग पर लगभग 3 करोड़ की लागत से बना नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम स्थित है, जो उद्घाटन से पहले ही जर्जर हालात का सामना कर रहा है।

 

स्टेडियम के आसपास क्षेत्र को कचरा फेंकने का स्थान बना दिया गया है। नगर पालिका की अनदेखी के चलते यहाँ अपशिष्ट पदार्थ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बदबू और गंदगी से सराबोर यह पूरा इलाका स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

 

जनता का कहना है कि करोड़ों की लागत से बने स्टेडियम के बगल में यदि सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी और सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो यह सुविधा भी बेकार साबित होगी। अब नगर पालिका प्रशासन से अपेक्षा है कि शीघ्र ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएं, ताकि स्टेडियम और मार्ग दोनों अपने उद्देश्य की पूर्ति कर सकें।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment