MASBNEWS

डॉ. दिनेश चन्द्राकर ने संभाली समाज की बागडोर, सिसदेवरी में शपथ ग्रहण सम्पन्न

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

सिसदेवरी, 27 अगस्त 2025
चन्द्रनाहू कूर्मि क्षत्रिय समाज उपक्षेत्र सिसदेवरी में शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डॉ. दिनेश चन्द्राकर ने ग्रहण की।

समारोह में उपाध्यक्ष द्वारिका चन्द्राकर (भवानीपुर), सचिव नन्द कुमार चन्द्राकर, न्याय समिति के पवन चन्द्राकर (कुटेला), ट्रस्ट समिति के गोकुल चन्द्राकर (सिसदेवरी) तथा शिक्षा समिति के नोहर सेठ (सिसदेवरी) को भी शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण से पूर्व पूर्व सचिव सी.एल. चन्द्राकर ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र चन्द्राकर एवं पूर्व पदाधिकारी राकेश चन्द्राकर, विजय गुरुजी, सुरेश चन्द्राकर, रूपेश गुरुजी, विक्की चन्द्राकर एवं उमेश चन्द्राकर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

समारोह में सामाजिक भवन पर टीन शेड लगाने, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और समाज को नई दिशा देने पर चर्चा हुई।

अपने संबोधन में डॉ. दिनेश चन्द्राकर ने कहा कि चन्द्राकर समाज शिक्षित है और बलौदा बाजार क्षेत्र में संख्या कम होने के बावजूद सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी रहा है। समाज ने सामूहिक चंदे से सामाजिक भवन का निर्माण किया है, जिसमें शासन ने भी सहयोग दिया है। इस भवन के कारण विवाह, मरनी, छट्ठी जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में सुविधा हो रही है और इसे अन्य समाजों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए अतिरिक्त भवन की आवश्यकता है और यदि शासन-प्रशासन सहयोग करे तो यह भवन हर समाज की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment