कसडोल। शनिवार को वार्ड नं 07 हड़हापारा में महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष, पूर्व पार्षद कमल कैवर्त्य और बूथ अध्यक्ष गंगाराम पटेल, महिला नेत्री गोमती साहू के अलावा अन्य भाजपा महिलाओं के सराहनीय पहल से स्थानिय आमजनों के साथ बैठक रखा गया। इस दौरान वार्ड के ग्रामीणों ने वार्ड की समस्याओं को भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप साहू के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड के तालाब में पचरी निर्माण कराना अत्यंत आवश्यक है, जिससे महिलाओं को स्नान करने के अलावा कपड़ा धोने की सुविधा मिल सके, साथ ही वार्ड में सोसायटी खोलना जरूरी है, सोसायटी नही होने से ग्रामीणों को 1 किलोमीटर दूर अन्य सोसायटी जाना पड़ता है, साथ ही वार्ड के नालियों की सफाई के अलावा नालियों के ऊपर ढक्कन लगाकर ढकने की मांग किया गया।
जिसपर भाजपा प्रत्याशी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वार्ड और नगर की सरकार बनने पर जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। बैठक में मौजूद महिलाओं ने कहा कि वार्ड की नालियां नियमित साफ नही होता जिसपर पार्षद प्रत्याशी ने तत्काल अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आज सुबह से साफ कराया जा रहा है, इसके अलावा प्रचार के दौरान कुछ दिन पहले वार्ड के लोगों ने सड़क पर पाइपलाइन से पानी लीकेज होने पर सड़क में पानी बहने की समास्या बताया था जिसपर पार्षद प्रत्याशी ने तत्काल अगले दिवस ही सुधरवा दिया गया था जिससे अब उक्त सड़क में पानी बहना बंद हो गया है। जिससे ग्रामीण काफी प्रभावित है, और इस बार भारी बहुमतों से भाजपा के शिक्षित और पत्रकार प्रत्याशी भानु प्रताप साहू को जिताने की बात कह रहें है।
*चुनाव प्रभारी राजकुमार ने किया सभा को किया संबोधित*
भारतीय जनता पार्टी से पार्षद का टिकट मिलते ही समाज सेवक व वरिष्ठ सक्रिय पत्रकार भानु प्रताप साहू जनता के बीच सक्रिय रूप से लगातार रूबरू हो रहे हैं।वही शनिवार शाम को नगर के हड़हापारा वार्ड क्रमांक 07 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी भानु प्रताप साहू ने अपने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड वासियों के साथ वार्ड के विकास लिए बैठक आहुत कर जनता की समस्याओं से अवगत होकर जनता को संबोधित कर हर संभव भाजपा की कमल छाप पर भारी बहुमतों से वोट देकर जीताने का आशीर्वाद मांगा। इस बैठक में उपस्थित भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में चहुमुंखी विकास हो रहा है, महिलाओं को सशक्त बनानें के लिए भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह दे रही है, साथ ही भाजपा की सरकार ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने अडिग है, श्री जायसवाल ने उपस्थित जनों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। साथ ही भाजपा महामंत्री रामचन्द्र ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष शिला वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष निर्मला साहू ने भी बैठक सभा को संबोधित कर वार्ड वासियों से भाजपा की कमल छाप पर वोट देकर अध्यक्ष प्रत्याशी नागेश्वर साहू और पार्षद प्रत्याशी भानु प्रताप साहू को विजयी बनाने की अपील की। आपको बता दे कि पार्षद प्रत्याशी भानु प्रताप साहू ने बैठक में उपस्थित जनता को वार्ड के विकास के लिए हरसंभव कंधे से कंधा मिलाकर शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही गई।
पाइपलाइन फटा था पार्षद प्रत्याशी भानु को शिकायत के बाद सुधार के बाद,,,,
*यह रहें मौजूद*
बैठक के दौरान चुनाव प्रभारी राजकुमार जायसवाल, भाजपा महामंत्री रामचंद्र ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष शिला वर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष, जिला सदस्य सीमा थवाईत, मंडल मंत्री ममता कर्ष, पूर्व पार्षद कमल कैवर्त्य, बूथ अध्यक्ष गंगा राम पटेल, महिला नेत्री गोमती साहू, अनिता कैवर्त्य, रामबती वर्मा, जवाबाई, राम बाई साहू, कविता साहू, कपूर कैवर्त्य, सुधेरमति ध्रुव, सावित्री कैवर्त्य, गोमती साहू, गुड्डी कैवर्त्य, रामकुमारी ध्रुव, सुखमती कर्ष, संगीता कैवर्त्य,सुनीता कैवर्त्य, सुनीता मानिकपुरी, सुनीता साहू, कुमारी साहू सहित अन्य महिला सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद रहें।