MASBNEWS

आईटीआई सकरी में नई राह–नया हुनर कार्यक्रम

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार, 21 अगस्त 2025।
शासकीय आईटीआई बलौदाबाजार में 19 और 20 अगस्त को “नव कौशल पथ–नई राह, नया हुनर” कार्यक्रम आयोजित हुआ।

पहले दिन नए प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा (सीबीटी), अप्रेंटिसशिप, डिप्लोमा में प्रवेश और संस्था में चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
दूसरे दिन रोजगार अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण के बाद मिलने वाले अवसरों के बारे में बताया। पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी सफलता की बातें साझा कीं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

इस मौके पर प्राचार्य अजय कुमार गडेवाल, रोजगार अधिकारी सुश्री मनोरमा भगत, प्रभारी प्रशिक्षण अधीक्षक परमानंद गोंड़, संयोजक राजेश कुमार वर्मा और संस्था का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment