लापरवाही पर एसडीओ क़ो नोटिस जारी करने के निर्देश।
बलौदाबाजार, 14 अगस्त 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी बुधवार क़ो गिरौदपुरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण किये जा रहे बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। अब तक कार्य पूर्ण नहीं करने तथा गुणवत्ता में कमी क़ो लेकर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ क़ो नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सामुदायिक भवन निर्माण के सम्बन्ध में एसडीओ से जानकारी ली तथा पेंटिंग सहित अन्य शेष कार्य क़ो शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने भवन के के विभिन्न कक्षों में जाकर गुणवत्ता का जायजा लिया। इसके साथ ही किचन एवं बाथरूम की गुवात्ता भी परखी। उन्होंने कुछ दीवारों में दरार एवं अन्य मरम्मत योग्य कार्य क़ो शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
बताया गया कि बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। भवन में पेंटिंग कार्य शेष है जो चल रहा है। इस भवन में 5 कमरे व 2 डॉर्मेटरी है। इसके साथ ही मंच, किचन,पुरुष व महिलाओं हेतु पृथक -पृथक बाथरूम की सुविधा है।
इस दौरान डीएफओ गणवीर धम्मशील, एसडीएम आर. आर.दुबे, एसडीओपी कौशल किशोर वसनिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।