MASBNEWS

जल-जंगल एवं तिरंगा यात्रा से दिया गया एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बलौदाबाजार, 14 अगस्त 2025/ वन मण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र बल्दाकछार के अंतर्गत परसदा परिवृत्त में बुधवार को जल-जंगल एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुटपुरा के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए ।

 

वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने प्राकृतिक खेती के महत्व पर जोर देते हुए किसानों को खेत की मेढ़ पर वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जिससे भूमि संरक्षण, जैव विविधता में वृद्धि और दीर्घकाल में अतिरिक्त आय सुनिश्चित हो सके।यात्रा में प्रतिभागियों को तीन समूहों बाघ, तेंदुआ और चीतल में बांटा गया । सभी समूहों ने एक ही मार्ग पर लगभग 5 से 6 किलोमीटर की यात्रा उत्साहपूर्वक पूर्ण की।प्रत्येक समूह में कुछ वनकर्मी, ग्रामीणजन और शिक्षक साथ रहे जिन्होंने मार्ग के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी। इस दौरान प्रतिभागियों को परसदा नाला पर निर्मित चेक डेम एवं नाला डायवर्सन जैसी अधोसंरचनाओं का अवलोकन कराया गया और भू-जल संरक्षण में उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। साथ ही वनों में पाई जाने वाली प्रमुख वृक्ष प्रजातियों, वन्य जीवों और औषधीय पौधों की जानकारी दी गई।

 

इस दौरान उप सरपंच नरसिंह यादव, अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति धर्मेन्द्र रजक,प्रशिक्षु परिक्षेत्र अधिकारी अतुल तिवारी, परिक्षेत्र सहायक जय किशन यादव, प्राचार्य प्रवीण साहू, व्याख्याता दुर्गा प्रसाद देवांगन सहित परिक्षेत्र बल्दाकछार के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment