MASBNEWS

ढाबाडीह पेट्रोल पंप सुपरवाइजर से मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 12 अगस्त 2025 — थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम ढाबाडीह स्थित नंदलाल फ्यूल पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर अश्लील गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और बेल्ट एवं हाथ-मुक्कों से हमला करने का आरोप है।

घटना का विवरण

प्रार्थी विनोद दुबे निवासी ग्राम ठेलकी ने पुलिस को बताया कि वह नंदलाल फ्यूल पेट्रोल पंप, ढाबाडीह में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है।
दिनांक 09 अगस्त 2025 को रात करीब 11 बजे, आरोपी आशीष बघेल अपने कुछ मित्रों के साथ पंप पर आया और बहाने से प्रार्थी को पास के ढाबा स्थित ट्रक के पास ले गया। वहाँ आरोपियों ने कहा — “पेट्रोल भरवाने पर तुम अपने आप को बहुत होशियार समझते हो” — और फिर गाली-गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाथ, मुक्का और बेल्ट से मारपीट की, जिससे प्रार्थी के दोनों हाथ, पीठ और पैर में चोटें आईं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 756/2025, धारा 296, 351(2), 115(2), 118(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन और थाना प्रभारी सिटी कोतवाली की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट और धमकी देने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपी

1. कृष्णा वर्मा उर्फ राजा वर्मा, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम चांपा, थाना पलारी

2. आशीष बघेल, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम सेम्हराडीह, थाना सुहेला

3. भीम साहू, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम सेम्हराडीह, थाना सुहेला

 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को 12 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

Share this content:

Leave a Comment