MASBNEWS

“सीमा पर तैनात जवानों के लिए छात्राओं ने भेजा स्नेह, कलेक्टर को सौंपे रक्षासूत्र”

बलौदाबाजार-भाटापारा, 26 जुलाई 2025/
रक्षाबंधन पर्व को विशेष और भावनात्मक रूप देने के उद्देश्य से स्व. रामनाथ वर्मा शासकीय महाविद्यालय, मोपका निपनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की छात्राओं ने एक सराहनीय पहल की है। छात्राओं ने अपने हाथों से रक्षासूत्र (राखियाँ) तैयार कर आज जिला कलेक्टर दीपक सोनी को सौंपे, ताकि उन्हें देश की सरहदों पर तैनात वीर सैनिकों तक पहुंचाया जा सके।

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने छात्राओं की भावना और प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा,

“यह कार्य रक्षाबंधन को केवल एक पर्व नहीं, बल्कि देशभक्ति और नागरिक कर्तव्य का प्रतीक बना देता है। सीमाओं पर तैनात हमारे वीर जवान परिवार से दूर रहकर देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं, ऐसे में इन राखियों के माध्यम से उन्हें परिवार का प्यार और अपनापन महसूस होगा।”

कलेक्टर ने छात्राओं को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी और इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रियंका पाटले एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री नेहा केरकेट्टा भी मौजूद रहीं, जिन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment