बलौदाबाजार, 29 जुलाई 2025/ आम नागरिकों को सायबर अपराध, धोखाधड़ी तथा वित्तीय लेन-देन में सावधानी बरतने हेतु वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान आगामी 6 अगस्त से प्रारंभ होगा, जिसमें सरपंच और सचिवों को प्रशिक्षण देकर गांवों में आमजन को जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में आज समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने स्कूल शिक्षा, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। प्रशिक्षण में सायबर व वित्तीय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाए ताकि लोगों को ठोस जानकारी मिल सके। उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा के भीतर जवाब/दावे प्रस्तुत करने तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, जिससे न्यायालय की अवमानना की स्थिति उत्पन्न न हो।
कलेक्टर ने खाद-बीज भंडारण एवं वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी समितियों में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं एवं कालाबाजारी को रोकने हेतु कृषि सेवा केंद्रों में संयुक्त टीमों द्वारा नियमित जांच एवं छापामारी की जाए।
इसके अलावा, उन्होंने पाठ्य पुस्तक वितरण हेतु उच्चाधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई करने तथा आगामी 1 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली अभिभावक-शिक्षक बैठक में जिला अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में आरटीई के अंतर्गत प्रवेशित बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति भी अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित 46 ग्रामों में शत-प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु निरंतर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, जर्जर आंगनबाड़ी भवन एवं स्कूलों में कक्षाएं संचालित न कर वैकल्पिक भवनों में संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आधार सीडिंग, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, धरती आबा अभियान एवं समय-सीमा के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते, श्री मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।