रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 23 जुलाई 2025/ समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्राम कुसमी (विकासखंड पलारी) निवासी दिव्यांग पंच राम रात्रे को बैटरी चालित ट्रायसिकल प्रदान किया। इससे अब उन्हें आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
पंच राम रात्रे (36 वर्ष) बचपन से ही पोलियोग्रस्त हैं और लगभग 80 प्रतिशत शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं। ट्रायसिकल प्राप्त कर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “अब तक दैनिक कार्यों और आने-जाने में बहुत कठिनाई होती थी, परंतु अब इस ट्रायसिकल से जीवन थोड़ा आसान हो जाएगा। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं।”
जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए समय-समय पर उन्हें आवश्यक सहयोग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग ऐसे हितग्राहियों की पहचान कर योजनाओं से जोड़ने का सतत कार्य कर रहा है।