MASBNEWS

विभागीय योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित – कलेक्टर दीपक सोनी I

समय-सीमा बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

बलौदाबाजार, 22 जुलाई 2025।
जिले के कलेक्टर  दीपक सोनी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे चालू योजनाओं की पूरी जानकारी रखें और यह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी पात्र हितग्राही उन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, “विभागों में अनेक योजनाएं संचालित हैं, लेकिन यदि अधिकारियों और मैदानी अमले को उसकी पूर्ण जानकारी न हो तो आम जनता उन योजनाओं से वंचित रह जाती है। अतः सभी योजनाओं के अद्यतन विवरण से अवगत रहें।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई लाभकारी योजना किसी अन्य जिले में संचालित हो रही हो, तो उसकी जानकारी लेकर उसे बलौदाबाजार जिले में भी प्रारंभ किया जाए

वृक्षारोपण अभियान पर विशेष बल:

वर्षा ऋतु को देखते हुए कलेक्टर ने वन एवं उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया कि वे आगामी दिनों में वन महोत्सव के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण को जनभागीदारी के साथ अभियान के रूप में चलाया जाए ताकि पर्यावरण संरक्षण में जिले की अग्रणी भूमिका बन सके।

कार्मिकों की नवीन पदस्थापना की स्थिति की समीक्षा:

जिला स्तरीय स्थानांतरण के अंतर्गत स्थानांतरित कर्मियों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कर्मचारी अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

रोजगार मेलों का आयोजन अगस्त-सितंबर में:

जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने अगस्त एवं सितंबर माह में रोजगार मेलों के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने रोजगार अधिकारी को कहा कि अधिक से अधिक कंपनियों एवं संस्थाओं को आमंत्रित कर युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं।

अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता के निर्देश:

कलेक्टर ने कहा कि वर्षा ऋतु में कई बार नदी-नालों में जलभराव के कारण पुल-पुलियों से आवागमन बंद हो सकता है। ऐसी स्थिति में संबंधित क्षेत्र के बीईओ समय रहते रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि प्रभावित स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन तत्काल रोका जा सके और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

खाद-बीज एवं अन्य योजनाओं की स्थिति की समीक्षा:

बैठक में उर्वरक एवं खाद बीज वितरण की स्थिति, स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत कार्ड, जॉब कार्ड, आधार सीडिंग, धरती आबा अभियान, और समय-सीमा के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मांग के अनुरूप उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और संबंधित समितियों को समय पर आपूर्ति की जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी:

बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते, मिथलेश डोंडे, एसडीएम, जनपद सीईओ, तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को अपने विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समयबद्ध एवं परिणाम आधारित कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Share this content:

Leave a Comment