MASBNEWS

तीन लुटेरे गिरफ्त में, मोबाइल और नगदी समेत लूट का सामान जब्त I

तीन लुटेरे गिरफ्त में, मोबाइल और नगदी समेत लूट का सामान जब्त I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

कसडोल पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल एक युवक और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, नगद ₹4,000 और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

दिनांक 20 जुलाई 2025 को ग्राम सेमरिया निवासी शशि कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 जुलाई की रात करीब 9:00 बजे वह अपनी बेकरी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने सफेद पल्सर मोटरसाइकिल से उसका पीछा कर उसे रोक लिया, गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जेब में रखे ₹20,000 नगद व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। मारपीट से प्रार्थी को आंख और सिर में चोटें आईं।

प्रकरण में अपराध क्रमांक 500/2025 धारा 309(6), 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में कसडोल थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का सुराग लगाया गया।

पुलिस टीम ने सुमन धीवर (20 वर्ष), निवासी ग्राम कुम्हारी, थाना खरोरा, जिला रायपुर तथा दो अपचारी बालकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके आधार पर लूटा गया मोबाइल फोन, ₹4000 नगद और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की गई।

तीनों आरोपियों को 22 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Share this content:

Leave a Comment