MASBNEWS

करहीबाजार पुलिस की तत्परता से गुम हुए 50 हजार रुपए आवेदक को मिले वापस I

करहीबाजार पुलिस की तत्परता से गुम हुए 50 हजार रुपए आवेदक को मिले वापस I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

दिनांक 16 जुलाई 2025 की सायं, ग्राम खोरसी थाना खरोरा जिला रायपुर निवासी शीतल कुमार वर्मा, नक्शा आवंटन कार्य हेतु ग्राम लच्छनपुर आया हुआ था। कार्य के दौरान उसके पास रखे ₹50,000 नकद राशि ग्राम खजुरी के पास कहीं गिरकर गुम हो गए। रकम गुमने पर वह घबरा गया और चोरी की आशंका व्यक्त करते हुए तुरंत चौकी करहीबाजार में सूचना दी।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटील अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे। पुलिस टीम ने आवेदक से पूछताछ कर गहन सर्चिंग अभियान शुरू किया। ग्रामीणों से जानकारी जुटाने पर पुलिस को एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे ₹500 के नोटों का बंडल मिलने की जानकारी मिली।

वृद्ध व्यक्ति की निशानदेही पर वही गुम हुए ₹50,000 की पूरी राशि आवेदक को सुरक्षित रूप से सुपुर्द की गई। पुलिस ने आवेदक को भविष्य में सावधानी बरतने की सलाह दी।

पैसे वापस मिलने पर शीतल कुमार वर्मा ने चौकी करहीबाजार पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

Share this content:

Leave a Comment