MASBNEWS

ग्राम झलमला में दस्त रोको अभियान चलाया गयाI

जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी

दस्त से बचाव संबंध में जानकारी देते स्वास्थ्य कर्मचारी।

नर्रा/बागबाहरा, 4 जुलाई 2025 ।। खण्ड चिकित्सा अधिकारी बागबाहरा डॉ बीएस बढ़ई,खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक हेमकुमार सोनकर,एवं खण्ड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी एम चौधरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 16जून से 31 जुलाई 2025 दस्त रोको अभियान चलाया का रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य 05 वर्ष तक के बच्चों दस्त से होने वाले मृत्यु को रोकना है।इसी कड़ी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर नर्रा अंतर्गत ग्राम झलमला में यह अभियान चलाया गया।0 से 5 वर्ष के बच्चों के घर घर भ्रमण कर ओआरएस की दो पैकेट एवं जिंक की चौदह गोली दिया जा रहा है।जिसका बच्चों में दस्त होने पर उपयोग किया जा सके। गांव के लोगों को अपने आस पास साफ सफाई रखने , गड्ढों को पाटने एवं सोते समय मच्छरदानी के उपयोग के बारे में बताया गया जिससे मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया जैसे रोगों से बचा जा सके। स्वच्छता अपने जीवन में अपनाने के लिए स्कूली बच्चों को भी प्रेरित किया गया और हाथ धुलाई के छः चरण के बारे में विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम में आरएचओ डिलेश्वरी परमार, डिगेन्द्र परमार,शासकीय प्राथमिक शाला झलमला की प्रधान अध्यापक दीपाली वर्मा, शिक्षक मुकेश पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डालेश्वरी सोनवानी ,मितानिन मानबाई ठाकुर उपस्थित रहे।

 

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment