रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
समाधान सेल की सक्रियता से सट्टा लिखते आरोपी गिरफ्तार
₹2250 नगद व सट्टा-पट्टी जब्त
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आम नागरिकों की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिले में “समाधान सेल” नामक महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई है। इस सेल के माध्यम से आमजन व्हाट्सएप या कॉल के जरिए हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर किसी भी प्रकार की शिकायत या आपराधिक गतिविधि की सूचना प्रदान कर सकते हैं।
इसी क्रम में, आज दिनांक 02.07.2025 को समाधान सेल में प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम गिधौरी में घेराबंदी कर सट्टा-पट्टी लिखते एक आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
🔹 नाम: हेमंत निराला (उम्र 35 वर्ष)
🔹 निवासी: ग्राम बरपाली, थाना गिधौरी
जप्ती सामग्री:
🔸 ₹2250 नगद राशि
🔸 सट्टा-पट्टी
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना गिधौरी में धारा 04(क) जुआ अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
जिला पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी निःसंकोच समाधान सेल के हेल्पलाइन नंबर पर साझा करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।