MASBNEWS

थाना बिलाईगढ़ के लुकापारा में दमाद ने ससुर के साथ 02 मासूम बिल्लियों को उतारा मौत के घाट।

सरजू प्रसाद साहू।

आरोपी ओम प्रकाश जांगड़े को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ -: जिले के पुलिस थाना बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम लुकापारा से एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। गुस्से में दामाद ने अपने ही ससुर की हत्या तो की साथ में 02 मासूम बिल्लियों को भी मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश जांगड़े को किया गिरफ्तार।

बेटी दामाद की लड़ाई में गई ससुर की जान

विजय ठाकुर एसडीओपी बिलाईगढ़ ने बताया कि, बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुकापारा निवासी आरोपी ओम प्रकाश जांगड़े की शादी करीब 17 वर्ष पहले उनके ही गांव लुकापारा रेखा बाई से हुआ था। रविवार रात 8.30 बजे आरोपी ओम प्रकाश जांगड़े और उनकी पत्नी रेखा बाई जांगड़े के बीच पारिवारिक बात को लेकर वाद विवाद शुरू हुआ। वाद विवाद के बाद आरोपी ने अपने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपी के बच्चों ने अपने नाना मृतक राम गिलास खुंटे के घर जा कर अपने नाना को पूरी कहानी बताई। जिसके बाद राम गिलास आरोपी के घर पहुंचे और अपने दामाद को अपनी बेटी के साथ मार पीट करने से रोका और समझाईश देकर अपनी बेटी को अपने साथ अपने घर ले कर चले गए।

धारदार हथियार से दमाद ने किया अपने ससुर की हत्या

आरोपी दामाद ओम प्रकाश आग बबूला हो गया और शराब के नशे में धारदार हथियार लेकर अपने ससुर के घर चला गया। बाहर गाली-गलौज करने लगा लेकिन घर के बाहर कोई नहीं निकले थोड़ा देर बाद माहौल शांत हो गया। जिसके बाद मृतक रामगिलास अपने दामाद को घर चल दिया है कह कर बाहर निकाला। तब आरोपी दामाद ने उन पर धारदार हथियार से सर पर कई बार गंभीर वार कर दिया। इतने में भी आरोपी का मन नहीं भरा और वही पास में बैठी 02 मासूम बिल्लियों को भी धारदार हथियार से काट डाला और वहा से फरार हो गया।

बिलाईगढ़ पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

इस हृदय विदारक घटना कि जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस थाना प्रभारी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में और फॉरेंसिक की टीम डॉ.निरंजर साहू के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच किया गया।

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ओम प्रकाश जांगड़े को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म शिकार किया। आरोपी के निशानदेही पर धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच और कार्यवाही में जुटी हुई है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment