सरजू प्रसाद साहू कसडोल।
बलौदाबाजार-: जिले के पलारी थाना क्षेत्र में रायपुर बलौदाबाजार राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी संडी-कोदवा के बीच की रात्रि नव बजे की घटना एक ट्रेलर रायपुर से बलौदा बाजार जा रही थी तो सामने बलौदा बाजार से रायपुर जा रही ट्रेलर का आपस में भिड़ंत हो गया इसी बीच रायपुर की ओर आ रही इक्को कार ट्रेलर के पीछे जा भिड़ा और कार में बैठे सवारी को बाहर निकाला गया जो घायल है वही कार का ड्राईवर जिंदा जल कर मर गया ड्राईवर सेवक साहू गोंडा की मौत हो गई।
सड़क के दोनों और चक्का जाम हो गया है घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़िया नहीं पहुंची थी घटना करीब 1 घंटा पहले की है । घटना में एक ट्रेलर और कार में आग लग गई है जबकि दोनों ट्रेलर के ड्राइवर घायल है जिसे अस्पताल भेजा गया है उन्हें चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार, मोहन भारद्वाज अपने परिवार के साथ इलाज कराने गए थे और वापस अपने गांव गोड़ा लौट रहे थे। गांव से कुछ ही दूरी पर यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। प्रशासन की ओर से तहसीलदार भी मौके पर मौजूद हैं।
बता दें कि कुछ माह पूर्व भी इसी जगह पर टैंकर और ट्रक में टक्कर हुई थी, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए थे। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और पलारी पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामला कायम कर जांच में जुट गई है।