MASBNEWS

रानीवाड़ा में निशुल्क स्कूटी परीक्षण का शिविर भानाराम बोहरा द्वारा चालू

हिंदी न्यू रानीवाड़ा में निशुल्क स्कूटी सिखाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस स्कूटी प्रशिक्षण में लगभग अब 500 से ज्यादा बालिकाएं और महिला ने प्रशिक्षण लिया है फिलहाल अभी 30 बालिका स्कूटी का परीक्षण फॉर्म क्या है यह शिविर का संचालन करने वाले बाराम भरा है और जय श्री रामदेव जी मंदिर के पास किया जा रहा है यह लगभग सुबह से 7:30 बजे तक स्कूटी के गुण सिखाए जाते हैं स्कूटी का पूरा खर्चा पूरा परिवार की ओर से दिया जा रहा है बोहरा परिवार में पहले भी बालिका और महिलाओं को शक्ति करण और सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अच्छा महिलाओं और बालिकाओं द्वारा स्कूटी सिखाने के बाद उनको भीनमाल आरटीओ से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की भी सहायता दी जाएगी जिससे कि उनका कोई परेशानी ना हो इस परीक्षण से महिला सशक्तिकरण के रूप में देखा जा रहा है मेरा परिवार की तरफ से यह कार्य शरणीय है

और आगे भी कई बालिकाओं को स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment