MASBNEWS

ग्राम बैगनडबरी (कसडोल) में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक शकुंतला साहू

आज कसडोल विधानसभा क्षेत्र के कसडोल विकासखंड मेें पूर्व संसदीय सचिव एवं कसडोल की पूर्व विधायक सुश्री शकुंतला साहू ग्राम पंचायत बैगनडबरी (कसडोल) में ग्राम कोटवार श्री जागेश्वर दास पड़वार के सुपुत्री सौ.का.यशोदा के शादी आशीर्वाद समारोह में पहुंचकर वर वधु को नव दाम्पत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शुभ अवसर पर श्री अर्जुन दास पड़वार,श्रीमति बोधनी बाई पड़वार,श्री तरुण दास पडवार युवा कांग्रेस,श्री जागेश्वर दास पड़वार,श्रीमति उर्मिला देवी पड़वार,श्री रामेश्वर पड़वार , श्री गोपाल पड़वार,श्री भानुप्रताप पड़वार,श्री संकेत पड़वार,श्री अमन पड़वार एवं पारिवारिकजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment