प्राथमिक शाला प्रधान पाठक संघ ब्लॉक बिलाईगढ़ की आवश्यक बैठक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष यादराम हिरवानी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संघ ने शासन प्रशासन से सकारात्मक पहल की मांग की।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्विस बुक सत्यापन, अनावश्यक एवं अनुपयोगी आदेशों का विरोध, शिक्षा गुणवत्ता में सुधार, 1098–99 से सेवा गणना, एल.बी. संवर्ग के सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, तथा केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ते की मांग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
अध्यक्ष हिरवानी ने कहा कि शिक्षक सेवा से जुड़े मामलों में स्पष्टता, पारदर्शिता और समयबद्ध निराकरण आवश्यक है। संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाने का निर्णय भी लिया।
बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में शिक्षक की भूमिका केंद्रीय है, इसलिए शिक्षकों को अनावश्यक प्रशासनिक दबाव से मुक्त रखते हुए बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक में संजीव कुमार जायसवाल, सुबरन निराला, दिनेश कुमार डहरिया, गजानंद साहू, टीकाराम साहू, अरविंद कुमार साहू, चौथराम केवट, प्रसन्न चंद्रा, कुशल जाटवर, देवचरण जायसवाल, नरेन्द्र कुमार साहू, गणपत खूंटे, संतोष सिंह सरदार, सीमा पांडे, सुप्रिया यादव, श्रीमती उमा कैवर्य, स्नेहलता ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।