रायगढ़ यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, 200 मॉडिफाई साइलेंसर रोड रोलर से नष्ट Road Roller Crushed 200 Modified Silencers in Raigarh – Major Traffic Enforcement Drive

यातायात नियमों के कड़ाई से पालन करवाने तथा सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में रायगढ़ पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 200 मॉडिफाई साइलेंसर को आज रोड रोलर से नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में की गई।

गत माह एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें तेज, कर्कश और गैर-मानक ध्वनि वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले बाइक चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। नियम उल्लंघन करने वाले चालकों से समन शुल्क वसूलते हुए उनके वाहनों से गैर-मानक साइलेंसर हटवाकर मानक साइलेंसर लगाने के निर्देश दिए गए थे।

आज उसी अभियान में जब्त किए गए 200 मॉडिफाई साइलेंसरों का नष्टीकरण पुलिस सामुदायिक भवन के सामने सीसी रोड पर किया गया।


पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल का बयान

मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी पटेल ने बताया—

  • वर्ष 2025 में अब तक 35,000 से अधिक वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

  • शासन के खाते में लगभग 3.45 करोड़ रुपये का समन शुल्क जमा किया गया।

  • मॉडिफाई साइलेंसरों के कारण ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी अधिक होती है।

  • सड़क सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित शहर बनाने में पुलिस का सहयोग करें।


कार्रवाई में प्रमुख रूप से शामिल अधिकारी

एएसआई राजेन्द्र पटेल,
हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान, जितेन्द्र जोशी, शीतल पाण्डेय,
कांस्टेबल दिनेश डनसेना, बलवंत राठिया, जक्शन बघेल,
संतोष पाण्डेय, विजय सिदार, प्रमोद सागर, सैनिक धनेश सिदार
तथा अन्य पुलिस जवान उपस्थित रहे।

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment