रायगढ़, 21 नवंबर 2025।
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा मवेशी तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लैलूंगा पुलिस ने आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 10 गौवंश को सुरक्षित मुक्त कराया तथा दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम व एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।
—
मुकबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई — झगरपुर में रोका गया वाहन
थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि पिकअप क्रमांक JH 01 CG 4713 में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी की जा रही है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घरघोड़ा से लैलूंगा की ओर आ रहे वाहन को झगरपुर मेन रोड चौक पर रोककर जांच की।
वाहन की तलाशी में 10 कृषक गौवंश ठूंसकर भरे पाए गए, जिनके परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज आरोपियों के पास मौजूद नहीं था।
—
गिरफ्तार आरोपी
वाहन चालक एवं उसके साथी ने अपना नाम बताया—
1. विपिन कुमार तिर्की, पिता स्व. बरनावस तिर्की, उम्र 45 वर्ष, निवासी दोकड़ा, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर
2. मनोज राम, पिता विश्राम राम, उम्र 39 वर्ष, निवासी कांसाबेल, जिला जशपुर
दोनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया।
—
वाहन व गौवंश जब्त — तीन लाख रुपए से अधिक की सामग्री ज़ब्ती
पुलिस टीम ने गवाहों के समक्ष—
01 पिकअप वाहन,
लगभग ₹3,00,000 मूल्य के 10 कृषक गौवंश
वजह–सबूत में जब्त किए।
आरोपियों पर कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2024 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत अपराध क्रमांक 301/2025 दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
—
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
उप निरीक्षक गिरधारी साव
सहायक उप निरीक्षक डीपी चौहान
प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा
आरक्षक गोविंद बनर्जी, राजू तिग्गा, चमार साय
सभी ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।