सोनपुर सरपंच ओमेश्वरी साहू के नेतृत्व में चल रहें रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

विकासखंड कसडोल के वनाँचल क्षेत्र सोनाखान अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोनपुर में कड़ककाती ठंड क़े महीने नवंबर में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा ग्राम पंचायत सोनपुर सरपंच ओमेश्वरी साहू के नेतृत्व में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का दिनाँक 19/11/25 को समापन हुआ।

मिडिया प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया कि यह प्रतियोगितादिनाँक 15/11/25 से 19/11/25 तक 5 दिनों क्रे. लिए आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में विशेष आकर्षण रात्रिकालीन में फ्लड लाइट्स का उजाला था। फ्लडलाइट्स के उजाले में क्रिकेट खिलाड़ी अपने हुनर के दम पर 22 गज कि पट्टी पर अपना भाग्य आजमाने पहुँचे थे।

प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 4 टीमें लाखागढ़, खर्री (ब), गबौद और सागुनधाप प्रतियोगिता में अंतिम चार में अपना स्थान बनाया। जिसमें सागुनधाप चौथे नंबर बर गबौद तीसरे नंबर पर तो वही खर्री (ब) प्रतियोगिता कि उपविजेता टिम रही तो लाखागढ़ कि टिम ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया।

सरपंच ओमेश्वरी साहू प्रतियोगिता के शुभारंभ में तो समापन में जनपद उपाध्यक्ष देवानंद नायक रहें मुख्य अतिथी में रुप में उपस्थित रहें।

सरपंच ओमेश्वरी साहू ने मैच का टॉस कराने पश्चात फीता कांटकर किया था प्रतियोगिता का शुभारंभ। साथ ही स्वयं बल्ला पकड़कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।

लाखागढ़ विजेता, खर्री(ब) उपविजेता

प्रतियोगिता में कुल 4 पुरुस्कार राशि रखी गई थी जिसमें प्रथम 21000 हजार, द्वितीय 15000, तृतीय 10000 एवं चतुर्थ 5000 जिसे क्रमशः 1)लखागड़ 2)खरी (ब) 3)गबौद 4)सागुनधाप

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि क़े रूप में जनपद सभापति देवसिंह यादव, बरपानी सरपंच यमलदास बर्मन उपस्थित रहें। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच ओमेश्वरी साहू ने सभी अतिथियों काजल्दी, सभी खिलाड़ियों का एवं सभी ग्रामवासियों का विशेष आभार प्रकट किया।

इस दौरान विशेष रूप से परिक्षेत्र साहू संघ रिकोकला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, ग्राम गौटिया मोहन लाल साहू,भानपुर उपसरपंच जगत राम साहू,परिक्षेत्र साहू संघ रिकोकला सचिव छन्नू साहू,उपाध्यक्ष खेमनाथ साहू, कप्तान खेमनाथ पटेल, उपकप्तान थाबित साहू,गुरूजी ललित साहू,श्रीराम साव जी, पद्मन साहू जी,सुरेश नागेश जी, दिलीप डुमलिया जी, हरिश्चंद पटेल जी, मालिकराम पटेल जी,सेतलाल पटेल जी, माधव पटेल जी, डॉ. घनश्याम पटेल जी,उमाशंकर खुटे जी,रामनाथ खुटे जी, राजु ठाकुर जी,जगन्नाथ साव जी,कौशल साव जी,फिरतु साव जी,थबित साहू जी, सुरेन्द्र साहू जी, टिकेलाल साहू जी,सागर भोई जी,हैलेश साहू जी,सैलेश साहू जी, बेदराम साहू, बरतराम बरिहा जी,लेखराम साहू कमलनयन साहू जी (गुरुजी),टिकेलाल साहू जी, हेमन्त साहू जी, खुबचन्द साहू जी विरेन्द्र खुटे जी, नरेश डोंगरे जी, भारत साहू जी, पवन चौहान, सुरेंद्र साहू, वर्मा सर,अयोध्या यादव, गोवर्धन साहू,डिंपल साहू सहित ग्राम सोनपुर वासी विशेष रूप से उपस्थित रहें।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment