पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की फल विक्रेता की हत्या, पलारी पुलिस ने चेन्नई से किया आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 1 नवंबर 2025/ थाना पलारी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम वटगन में हुए फल विक्रेता अमृत गिरी की हत्या के सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी और उसका प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा (निवासी ग्राम बकटपुर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार) शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपिया चंद्रिका गिरी ने अपने प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से जान-पहचान बढ़ाई थी। दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए थे। जब मृतक पति अमृत गिरी को पत्नी के इस संबंध की जानकारी हुई और उसने उसे डांट-फटकार लगाई, तो चंद्रिका गिरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।

सुनियोजित योजना के तहत दोनों ने लोहे की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर अमृत गिरी की हत्या कर दी। हत्या के बाद चंद्रिका ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन लगातार पूछताछ में उसके जवाब संदिग्ध पाए गए।

थाना पलारी की पुलिस टीम ने साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

👉 मुख्य आरोपी:

1. चंद्रिका गिरी, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम वटगन, थाना पलारी

2. टुन्ना कुमार शर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बकटपुर, थाना मानापुर कौटी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार

 

📌 मुख्य बिंदु:

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ अवैध संबंध बना हत्या की वजह

पति द्वारा विरोध करने पर बनाई गई हत्या की साजिश

पुलिस की सक्रियता से चेन्नई से आरोपी की गिरफ्तारी

थाना पलारी एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से खुला राज

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment