फल विक्रेता हत्या कांड का खुलासा — पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश

बलौदाबाजार, थाना पलारी, 01 नवम्बर 2025।
थाना पलारी एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम वटगन में घटित फल विक्रेता अमृत गिरी की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी और उसका प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा शामिल हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने सुनियोजित योजना के तहत लोहे की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर अमृत गिरी की हत्या की थी। मृतक की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम मित्र टुन्ना कुमार शर्मा के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।

घटना का विवरण :

दिनांक 25 अक्टूबर 2025 की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम वटगन में फल विक्रेता अमृत गिरी (45 वर्ष) की घर में हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही थाना पलारी पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि घटना 24 अक्टूबर की रात 10 बजे से 25 अक्टूबर की सुबह 9 बजे के बीच की है।

घटना के वक्त मृतक घर पर अकेला था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे नाचा कार्यक्रम देखने गए थे। परिजनों के लौटने पर मृतक घर के सोफे पर खून से लथपथ मृत अवस्था में मिला।

जांच और खुलासा :

मामले में अपराध क्र. 435/2025 धारा 103(1), 61(2), 238क, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी पलारी एवं साइबर सेल टीम ने जांच शुरू की।

पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी के गोलमोल जवाबों और असंगत बयानों के आधार पर शक गहराया। गहन पूछताछ में उसने अपने प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा के साथ मिलकर पति की हत्या करना स्वीकार किया।

दोनों के बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रेम संबंध बने थे। मृतक द्वारा पत्नी के अवैध संबंधों पर आपत्ति जताने और झगड़ों से क्षुब्ध होकर, चंद्रिका ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

24 अक्टूबर की रात, जब चंद्रिका कार्यक्रम देखने गई थी, तब टुन्ना कुमार ने मौका पाकर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी और चेन्नई फरार हो गया। पुलिस टीम ने चेन्नई से आरोपी टुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी सहित अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को आज 01 नवम्बर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी :

1️⃣ टुन्ना कुमार शर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बकटपुर, थाना मानापुर कौटी, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार)
2️⃣ चंद्रिका गिरी, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम वटगन, वार्ड क्रमांक 16, थाना पलारी (छत्तीसगढ़)

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment